Zomato Delivery Agent Viral Video: उत्तरी दिल्ली के जीटीबी नगर में सोहम भट्टाचार्य नाम के शख्स ने सड़क पर परेशान घूम रहे एक Zomato Delivery Agent की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जो लिखा वह दिल पिघला देने वाला था। उन्होंने बताया कि- इस लड़के का दावा है कि,
कुछ ही दिनों में इस शख्स की बहन की शादी है और Zomato ने इसका अकॉउंट ब्लॉक कर दिया है। ये जीटीबी नगर के पास खड़ा हो कर सिसककर रोता दिखाई पड़ा। वह लोगों से पैसे मांगते हुए कह रहा था कि, उसने कुछ नहीं खाया है और वह बहन की शादी के लिए पैसे इकट्ठा करने में लगा हुआ है।
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
हो सके तो प्लीज इसको वायरल कर कीजिए। तस्वीर में डिलीवरी एजेंट की आंखों में आंसू दिख रहे हैं। शेयर करने के बाद इस पोस्ट को लगभग 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। मामला सामने आतें ही Zomato ने भी सोहम के पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
Zomato ने लिखा
हम आप सभी को बता दे कि, जोमैटो ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा ‘हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स की कीमत को अच्छे से समझते हैं और जानते हैं कि डिलीवरी एजेंट की आईडी ब्लॉक हो जाने पर क्या असर होता है। निश्चिंत रहें, हम ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं। हम आपको आश्वासन देते हैं कि, इस मुद्दे पर गौर करेंगे. हमारे डिलीवरी पार्टनर हमारे लिए ग्राहक की तरह ही जरूरी हैं।’
यह भी पढ़ें: मैट्रिक रिजल्ट को लेकर BSEB अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, कल 1:30 बजे आयेंगे परिणाम, देखें Direct Links
आपको बता दें, सोहम ने इस पोस्ट के साथ एक क्यूआर कोड शेयर करते हुए लोगों से अपनी क्षमता के अनुसार पैसे देकर Zomato Delivery Agent की सहायता करने के आग्रह किया। सोशल मीडिया पर इस क्यूआर कोड की मदद से लोगों ने उस शख्स की मदद भी की।
सोहम ने पोस्ट के एक कमेंट में ये भी बताया है कि, इस Zomato Delivery Agent ने अब रैपिडो के लिए काम करना शुरू किया है ताकि वह अपने बहन के शादी के लिए पैसे जुटा सके।
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर रोमांस करना पड़ गया महंगा, दोनों लड़कियां गिरफ्तार; चालान भरने के पैसे तक नहीं