Vodafone-Idea 5G Service : चलाइये वोडाफोन-आइडिया की सबसे सस्ता 5G, कीमत बस इतनी


Vodafone-Idea 5G Service : अगर आप भी Vodafone-Idea इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। कंपनी ने दिल्ली और पुणे के कुछ क्षेत्रों में अपनी 5G Service शुरू की है। इस बात की पूरी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर Vodafone-Idea की ओर से इससे जुड़ा कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। वेबसाइट के अनुसार, यूजर्स 5G रेडी सिम की सहायता से हाई स्पीड इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Whatsapp Group Click Here
Telegram Join Now
Google News Click Now

हम आप सभी को बता दे कि, इस लिस्ट में अब तीसरे टेलीकॉम ऑपरेटर का नाम भी जुड़ रहा है. Vodafone Idea ने पुणे और दिल्ली के कुछ चुनिंदा लोकेशन्स पर अपनी 5G Service को लाइव किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

अपनी वेबसाइट पर तमाम सर्विसेस को एक्सप्लेन करते हुए Vodafone-Idea ने अपनी 5G Service से जुड़ी जानकारी भी दी है। इसमें ब्रांड ने बताया है कि, पुणे और दिल्ली की कुछ चुनिंदा लोकेशन पर Vi 5G सर्विस को लाइव किया गया है। Vi 5G रेडी सिम की सहायता से आप इसे एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब फ्री में ऐसे लीजिये BSNL 4G सिम और लुफ्त उठाएं

हम आप सभी को बता दे कि, इस बारे में वोडाफोन आइडिया के प्रमोटर्स में से एक कुमार मंगलम बिड़ला ने IMC 2023 में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया, ‘पिछले एक साल में Vodafone Idea की टीम ने 5G की शुरुआत के लिए कोर नेटवर्क तैयारी में काफी काम किया है। आने वाली तिमाही में कंपनी 5G रोलआउट और 4G के एक्सपैंशन के लिए जरूरी निवेश करेगी।

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, हाल में हुए IMC 2023 में Vodafone Idea ने IoT, 5G, क्लाउड समेत तमाम टेक्नोलॉजी को दिखाया था। इसके अलावा कंपनी ने Vi AirFiber, Vi Games – Cloud Play, VR Games समेत सभी सॉल्यूशन को पेश किया था। अधिकांश सॉल्यूशन जिसे Vi ने दिखाया था, वे कंपनी के 5G नेटवर्क पर बेस्ड थे।

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, वोडाफोन आइडिया अपनी पकड़ भारतीय मार्केट में मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। हालांकि, ब्रांड के सब्सक्राइबर्स की संख्या काफी तेजी से कम हुई है। ट्राई के डेटा के अनुसार, Vi सब्सक्राइबर्स की संख्या जुलाई 2023 में लगभग 22.8 करोड़ थी। कंपनी का ARPU सितंबर में खत्म हुई तिमाही में 142 रुपये था।

Join Job And News Update
WhatsApp Telegram
Facebook Instagram
YouTube For Google

The post Vodafone-Idea 5G Service : चलाइये वोडाफोन-आइडिया की सबसे सस्ता 5G, कीमत बस इतनी appeared first on Near News – हिन्दी समाचार, Sarkari Yojana, Govt Job, BRABU, BSEB, Career.





Source link