WhatsApp में आया Twitter स्पेस जैसा फीचर, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल : Technology


Whatsapp Unveiled Audio Sessions Feature : Whatsapp एक Messaging Platform है और Whatsapp Company लगातार अपने Platform के Features को Update करती रही है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दें कि, अब एक नए फीचर की जानकारी आई है। इसकी सहायता से अधिकतम 32 Users एक साथ Audio Session का Arrangement कर सकते हैं।

दरअसल, पहले से Video Group Call का Feature मौजूद है, पर कई बार लोग अपने Privacy के कारण अपने Video को बंद कर देते हैं या जरूरी ना हो तो Call उठाते भी नहीं है

WhatsApp के Latest Beta Version में जानकारी मिली है कि अधिकतम 32 लोग Live Spoken Session को Join कर सकेंगे। Whatsapp के Upcoming Features को

Track करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने यह जानकारी Share की है। Beta version 2.23.16.19 से कुछ Users को एक खास फीचर मिला है, जिससे वे Audio Session का आयोजन कर सकते हैं

इस फीचर को कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल

Whatsapp का यह Latest Features जिन लोगों के पहुंचा, उन्हें Group Chat के अंदर एक waveform icon मिलेगा। यह Icon तभी दिखेगा, जब आपको इसका Update मिला हो और वह उस Group के साथ Compatible हो.

Wave Icon पर Click करके Users आसानी से ग्रुप कॉल का Session आयोजित कर सकते हैं। एक बार Session Activate होने के बाद उसमें अधिकतम 32 लोग शामिल हो सकेंगे और बोलना शुरू कर सकते हैं।

दुसरे Groups की तरह यह Feature Group में मौजूद हर Users के फोन में Ring नहीं बजाएगाSession को अगर बंद भी नहीं किया जाता है तो वह अपने आप 1 घंटे के बाद बंद हो जाएगा

Telegram में पहले से है यह फीचर

Whatsapp के Beta Users के लिए जारी किया गया Audio Group Chat वाला एफ Industry Features के लिए नया नहीं है। Telegram में यह Features मौजूद है, जो Users को Voice Group Chat करने की सुविधा देता है, और यह साल 2020 से मौजूद है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link