WhatsApp लेकर आ रहा है नया फीचर्स….. : Technology


Whatsapp New Features 2023: आजकल हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. और अक्सर इसके नए फीचर आने का बेसब्री से इंतजार रहता है. तो आप सभी व्हाट्सएप यूजर का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि इस बार Whatsapp कमल का फीचर लाने वाला है. इससे जुड़ी पूरी जानकारी हम आप सभी को अपने इस लेख में देंगे, इसके बारे में जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम Whatsapp New Features 2023 को समर्पित अपने इस लेख में आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, यह वॉयस कॉलिंग का नया तरीका अपडेट होने वाला है. इस अपडेट को यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खास लाया गया है. यह अपडेट iOS एवं एंड्रॉयड दोनों यूजर्स को मिलेगा. WhatsApp New Features की सभी जानकारी के लिए लेख जरूर पढ़ें.

Whatsapp New Features 2023

आज के अपने इस लेख के जरिए Whatsapp के नया फीचर्स के बारे मे आप सभी को बताना चाहते है की लोकप्रिय Chatting App WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है. इस फीचर को वॉयस चैट कहा जाता है. WhatsApp का यह फीचर ग्रुप कॉलिंग के जैसा ही है, लेकिन यह ग्रुप कॉलिंग से अलग काम करता है.

यह भी पढ़ें: Jobs in India

Whatsapp New Features 2023

आज हम आप सभी को Whatsapp की एक कमान अपडेट के बारे बतानें जा रहा है, जो की बहुत जल्द सभी के मोबाइल फोन में आ जाएगी. Whatsapp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर जारी करती है. इस बार भी कुछ कमाल का ही फीचर जारी करने वाली है. हम आप सभी को बता दे की इस नए फीचर में, जिसमें वॉइस चैट का मजा दोगुना होने वाली है.

हम आप सभी को बता दे कि, इस फीचर का नाम Voice Chat है. इसकी सहायता से आप आसानी से Whatsapp ऐप पर गुप्त चैट यूजर्स आसानी से कम्युनिकेट कर सकेंगे। यानी कि यह नया तरीका है, वॉइस कॉलिंग का इस अपडेट को यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खास है. यह अपडेट iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए लाई गई है.

हम आप सभी Whatsapp यूजर्स को बता देना चाहते हैं कि, Whatsapp के इस वॉइस कॉलिंग फीचर को खास बड़े ग्रुप के लिए तैयार किया गया है. जो की पार्टीसिपेंट्स कॉल में इंटरेस्टिेड नहीं है. यह उन्हें डिस्टर्ब नहीं होने देगा, फिलहाल यह अभी बीटा वर्जन पर स्टॉप हुआ है, पर जल्द ही सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.

जाने कैसे काम करेगा यह नया फीचर?

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, वॉइस कॉलिंग का यह नया फीचर थोड़ा अलग तरीके से काम करेगा, इसमें लेटेस्ट अपडेट में एक बड़े ग्रुप के अंदर 32 पार्टिसिपेट के साथ ग्रुप को ऑरेंज किया जाएगा ग्रुप कॉल में सभी को अब रिंग की बजाय, कुछ लोगों को नोटिफिकेशन भी जा सकता है.

Whatsapp Calling का मजा होगा दुगना

आप सभी को बता दे, जब ग्रुप कॉल आएगी तो उसका कंट्रोल, यूजर्स को टॉप में मिलेगा. कॉलिंग के समय यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज, फोटो सेंड करने का भी ऑप्शन मिलेगा, जो की अच्छी बात है. कॉलिंग समय यूजर्स पर्सनल चैटिंग भी कर सकेंगे. यह वॉइस चैट ,End-To-End Encrypted , फॉर्मेट में ही होगी. जो की सेफ्टी के लिए होगा.

यह भी पढ़ें: Sahara Refund after Death of Roy

सारांश

हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी Whatsapp यूजर्स को Whatsapp New Features 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है. ताकि आप सभी Whatsapp के न्यू अपडेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें. हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.



Source link