When Pregnancy Test Is Positive : कब करनी चाहिए प्रेग्नेंसी टेस्ट


When Pregnancy Test is Positive : कोई महिला प्रेगनेंट है या नहीं इसका पता प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) से लगाया जा सकता है. अगर प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आता है, इसका मतलब वह महिला प्रेगनेंट है और निगेटिव आने का मतलब प्रेगनेंट नहीं हैं. प्रेगनेंसी टेस्ट के जरिए ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (Human Chorionic Gonadotropin) का पता लगाया जाता है. यह एक तरह का हार्मोन है, जो तब बनता है जब महिलाएं गर्भवती होती हैं.

यह भी पढ़ें: मिलेगी फ्री कोचिंग, जल्दी करें आवेदन

किसी भी महिला के गर्भावस्था की शुरुआत से ही शरीर उन कोशिकाओं का समर्थन करने के लिए बदलावों से गुजरना शुरू कर देता है, जो बच्चे में विकसित होंगी. इस दौरान प्रेगनेंट महिला (Pregnant Woman) शरीर में एचसीजी (HCG) का उत्पादन तेजी से होता है.

अगर कोई महिला गर्भवती (When Pregnancy Test is Positive) हैं, तो उसका शरीर अधिक एचसीजी (HCG) बनाना शुरू कर देता है. गर्भाशय में निषेचित अंडे के प्रत्यारोपित होने के बाद एचसीजी का स्तर बढ़ने लगता है, जो गर्भधारण करने के लगभग छह से 10 दिन बाद होता है.

When Pregnancy Test is Positive : स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की राय

हम आपको बता दें कि, नोएडा स्थित मदरलैंड हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा सक्सेना कहती हैं कि, किसी भी महिला को प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) पीरियड्स मिस होने के लगभग 2 से 3 दिन बाद करना चाहिए. इस समय पर प्रेगनेंसी रिजल्ट का सही आने की संभावना अधिक होती है.

अगर प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) सही नहीं आता है, तो एक सप्ताह का इंतजार करना चाहिए. प्रेगनेंसी किट में सही परिणाम न मिलने पर डॉक्टर बीटा एचसीजी टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं, जिससे प्रेगनेंसी (When Pregnancy Test is Positive) का सही परिणाम पता चलता है.

प्रेगनेंसी में किस हार्मोन का टेस्ट होता है

हम आपको बता दें कि, गर्भावस्था टेस्ट (Pregnancy test) एचसीजी की बढ़ी मात्रा की जांच करते हैं. एचसीजी (HCG) का स्तर गर्भावस्था के पहले हफ्तों में हर कुछ दिनों में दोगुना हो जाता है. प्लेसेंटा एचसीजी का उत्पादन करता है, जो केवल गर्भवती महिलाओं में ही होता है और यह निषेचित अंडे के गर्भाशय की दीवार से जुड़ने के तुरंत बाद विकसित होता है.

यह भी पढ़ें: फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी नौकरी, फटाफट करें ऐसे अप्लाई?

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link