WHO दे रहा है ग्लोबल इन्टर्नशिप करने का सुनहरा मौका, कौन कर सकता है आवेदन और कैसे मिलेगा लाभ? जानें सब कुछ


WHO Global Internship Programme : World Health Organization- WHO ने ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपनी स्किल्स को निखारने और प्रोफेशनल लाइफ में एक दमदार शुरुआत करना चाहते हैं।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

आपके जानकारी के लिए बताते की विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के WHO Global Internship Programme न केवल टेक्निकल और प्रशासनिक क्षेत्रों की जानकारी प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को Real Global Work Experience भी देता है।

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम का उदेश्य

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उनके शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध करना और उन्हें प्रोफेशनल लाइफ के लिए बेहतर तैयार करना है.

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पात्रता

  • डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में पब्लिक हेल्थ, मेडिकल, सोशल साइंसेज, मैनेजमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन या कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में यूजी या पीजी कोर्स में एडमिशन होना चाहिए।
  • डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए वे छात्र भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने छह महीने पहले औपचारिक योग्यता पूरी की हो.
  • डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों की कम से कम 20 साल होनी चाहिए.
  • इस प्रोग्राम को करने के लिए आवेदकों को WHO असाइनमेंट कार्यालय की कम से कम 1 कार्यशील भाषा में दक्ष होना जरूरी है।.
  • साथ ही, आवेदकों के पास डब्ल्यूएचओ सदस्य राष्ट्र का वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है।

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयन प्रक्रिया और अवधि

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदकों का चयन आवेदनों की समीक्षा, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के लिए बताते चलें की इंटरव्यू के दौरान लिखित परीक्षा भी ली जा सकती है।

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि

आपको बताते चलें की डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि 6 सप्ताह से 24 सप्ताह तक की हो सकती है. यह अवधि डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल यूनिक की जरुरतों के अनुसार तय की जाएगी।

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम करने के दौरान क्या क्या मिलेगा?

  • डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम करने से छात्रों को वास्तविक कार्य का अनुभव मिलेगा।
  • इस प्रोग्राम को करने से छात्रों को वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा
  • इंटर्न्स को करियर के शुरुआती फेज में ही एक प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने का मौका मिलेगा।

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर कुछ नीचे आने के बाद आपको अप्लाई नाउ का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आप जिस प्रकार के डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है उसके आगे दिए गये अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • अब यहां पर आपको न्यू यूजर का विकल्प दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलकर जाएगा।
  • अब आपको इस न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म को सावधानीपूर्वक अच्छे से भरना होगा।
  • लास्ट में, अब आप सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।अब आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगा जिसे अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • अब पोर्टल पर सफलतापूर्वक न्यू यूजर रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • अब आपके सामने इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको अच्छे भरना होगा,
  • इसके बाद मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड कर दें।
  • लास्ट में, सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लीप को डाउनलोड कर लें।



Source link