All Time Hit Serials : क्या आप सभी जानते हैं की हर साल 21 नवंबर को World Television Day मनाया जाता है इसकी शुरुआत 1996 में संयुक्त राष्ट्र महासभा किया गया था। टेलीविज़न के आविष्कार ने कम्युनिकेशन और इंफॉर्मेशन के जरिए हमारे जीवन में क्रांति ला दी। 20वीं सदी की शुरुआत में टेलीविज़न आविष्कार हुआ और जल्द ही यह दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया। साल 1996 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने टेलीविजन के बढ़ते प्रभाव और जनता को सूचना देने और शिक्षित करने की इसकी क्षमता को मान्यता दी। और इसी साल 21 नवंबर को को World Television Day के रूप में घोषित किया।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से भारतीय टीवी इंडस्ट्री के 8 बेहतरीन और पॉपुलर सीरियल्स के बारे में बताएंगे। यह आज हम जिन सीरिल्स की बात करने जा रहे हैं वह इतने एंटरटेनिंग और पॉपुलर हैं कि समय-समय पर इसकी कहानी और किरदारों की चर्चा होती रहती है। इनमें कुछ रियलिटी शोज भी सामिल है। तो चलिए जानते हैं कौन-से ये 8 सीरियल्स
रामानंद सागर की ‘रामायण’
हम आप सभी को बता दे कि, इस क्रम में पहला नाम रामानंद सागर की ‘रामायण’ का आता है। रामानंद सागर की रामायण साल 1987 में दूरदर्शन पर ऑन एयर हुआ था। और अंतिम एपिसोड 31 जुलाई 1988 आया था। रामायण की कुल एपिसोड की संख्या 78 है और यह समय-समय पर री टेलीकास्ट होता रहा है। कोरोना के दौरान इसे एक बार फिर दूरदर्शन पर ऑन एयर किया गया था।
यह भी पढ़ें: Anti-Aging Foods
इसके बाद इस शो के किरदार फिर से लाइमलाइट में आ गए। रामानंद सागर की ‘रामायण’ राम के किरदार में अरुण गोविल, माता सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी, रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी, हनुमान के किरदार में दारा सिंह को देखा गया था। जिन्हें लोगों से भरपूर प्यार मिला। लोग आज भी इन्हें भूल नहीं पाए हैं।
शक्तिमान
दूसरा नाम, ‘शक्तिमान’ का आता है. शक्तिमान एक भारतीय काल्पनिक सुपरहीरो पर आधारित टेलिविज़न धारावाहिक है। इसे प्रस्तुत मुकेश खन्ना तथा निर्देशित दिनकर जानी ने किया। भारतीय टीवी इंडस्ट्री में पहला सुपरहीरो शक्तिमान था, जिसका किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया. ‘शक्तिमान’ बच्चों और बड़ों सबका पसंदीदा शो बना था। उसे समय घर-घर में शक्तिमान के चर्चे होते थे. सीरियल ने 400 एपिसोड सफलतापूर्वक पूरे किए और टीवी की दुनिया में छा गया।
शो के खत्म होने के बाद छोटी छोटी मगर मोटी बातें जिसमें बच्चों को सीख दी जाती थी, खूब पसंद किया जाता था। बच्चे हों या बड़े, कोई भी शक्तिमान का एक एपिसोड मिस नहीं करना चाहता था।हम आप सभी को बता दे की, बीते साल मुक्शे खन्ना ने ‘शक्तिमान’ नाम से फिल्म बनाने का अनाउंसमेंट किया था।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भी टीवी का सबसे चर्चित शो रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना यह शो साल 2000 में टेलीविजन पर ऑन एयर हुआ और 8 साल तक स्टार प्लस पर आता रहा. इसका अंतिम एपिसोड 6 नवंबर 2008 आया था और इसके कुछ एपिसोड की संख्या 1,833 है क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो ने कई सितारों का किस्मत चमकाया है। इस शो में स्मृति ईरानी, अपना मेहता, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी और रीवा बब्बर को मुख्य किरदार में देखा गया था। यह ऐसा पहला शो जिसने भारतीय टीवी की दशा और दिशा बदली।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 28 जुलाई 2008 से लगातार सोनी सब पर ऑन एयर हो रहा है. शो ने ऑडियंस के मनोरंजन को अलग स्तर पहुंचाया। इस शो ने कॉमेडी के साथ-साथ बच्चों, बूढ़ों और महिलाओं को सूचित और शिक्षित किया है। इसने भारतीय कल्चर को भी बड़े ही खूबसूरती के साथ दिखाया है। बच्चे , बूढ़े ,महिलाएं हर कोई इसे देखना बेहद पसंद करता है
यह भी पढ़े : Free Course With Certificate In Hindi
रियलिटीज शो
इसके अलावा, लोगों ने कुछ रियलिटीज शो को भी बेहद पसंद किया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’, ‘सा रे गा मा पा’, इंडियन आइडल और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटीज शो ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया है। इन रियलिटीज शो की टीआरपीज हमेशा वाकी शोज से ऊपर रही है। ये शोज 2000 दशक की शुरुआत से ही आ रहे हैं और अबतक इन रियलिटीज शो के कई सीजंस आ चुके हैं। और लोगों ने इसे काफी प्यार दिया है।