Youth Will Get Jobs According To Their Interest & Skills: अगर आप भी बिहार के रहने वाले एक युवा है तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि बिहार मे जल्द ही ” स्किल सर्वे ” होने वाला है जिसकी सहायता से बिहार के बेरोजगार युवाओ को 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार दिया जायेगा और हम, आप सभी को अपने इस लेख में पूरे विस्तार से Youth Will Get Jobs According To Their Interest & Skills को लेकर जारी न्यू अपडे्टस के बारे मे बतायेगें.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी युवाओं को बता देना चाहते है कि, Youth Will Get Jobs According To Their Interest & Skills के तहत घर – घर जाकर ” स्किल सर्वे ” को लेकर नीतिश सरकार, मास्टर प्लैन बना रही है जिससे जुड़ी अपडेट हम,आप सभी को अपने इस लेख मे प्रदान करेगे.
Youth Will Get Jobs According To Their Interest & Skills – Overview
Article Name | Youth Will Get Jobs According To Their Interest & Skills |
Article Type | Career |
Survey Type | Skill Servey |
No of Jobs | 10 Lakh Jobs |
No of Employment | 10 Lakh Employments |
युवाओं की विस्तृत जानकारी, क्या उनकी रुचि और कौशल के अनुरूप मिलेगी नौकरी? | कृपया लेख को पूरा पढ़ें. |
यह भी पढ़ें: Bihar Business Yojana 2024
Youth Will Get Jobs According To Their Interest & Skills?
बिहार के सभी बेरोजगार युवाओँ के लिए बिहार सरकार ने, नया मास्टर प्लैन बनाने को लेकर न्यू अपडेट जारी किया है औऱ हम, आप सभी को अपने इस लेख की सहायता से पूरे विस्तार से Youth Will Get Jobs According To Their Interest & Skills को लेकर तैयार अपनी रिपोर्ट के बारे मे बतायेगें जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Youth Will Get Jobs According To Their Interest & Skills – संक्षिप्त परिचय
- हम,आप सभी बिहार के बेेरोजगार युवक – युवतियो को बताना चाहते है कि, बिहार की नितीश सरकार द्वारा राज्य के हर बेरोजगार युवा को उनकी योग्यता व क्षमता के अनुसार मनचाही नौकरी देने के लिए मास्टर प्लैन बनाने का निर्देश दिया है जिसकी पूरी जानकारी हम, आप सभी को इस लेख मे प्रदान करेगें.
श्रम संसाधन घर – घर करेगा ” स्किल सर्वे “
- बिहार के युवाओं की दिलचस्पी और वे किस क्षेत्र मे करियर बनाकर नौकरी प्राप्त करना चाहते है इसके लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा घऱ – घर जाकर ” स्किल सर्वे ” किया जायेगा जिसके लिए विभाग द्वारा निजी एजेंसी की सहायता ली जा सकती है.
” स्किल सर्वे ” का मुख्य लक्ष्य क्या है?
- अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको बता देना चाहते है कि, घर – घर जाकर किये जाने वाले ” स्किल सर्वे ” का मौलिक लक्ष्य मुख्यतौर पर राज्य के युवाओं की रुचि और उनकी योग्यता को जानना है ताकि राज्य मे उपलब्ध औद्योगिक इकाईयो को बाटा जा सकें.
10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार के वादे को किया जायेगा पूरा
- आप सभी को बताना चाहते है कि, नीतिश और तेजस्वी ने, चुनावी अभियान के दौरान 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का घोषणा किया था उसी घोषणा औऱ चुनावी वादे को पूरा करने के लिए बिहार सरकार द्वारा ” स्किल सर्वे ” किया जायेगा.
स्किल सर्वे से होगी युवाओं के पलायन को रोकने की कोशिश
- इस ” स्किल सर्वे “ का मूल लक्ष्य है बिहार के युवाओँ की क्षमता, रुचि व योग्यता को जानकर मनचाहा बिहार मे ही रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि हर साल लाखों की संख्या मे होने वाले युवाओं के पलयान को रोका जा सकें.
युवाओं को स्व – रोजगार से जोड़ने हेतु सरकार खोलेगी IIT
- ताजा जारी रिपोर्ट मे यह भी कहा गया है कि, राज्य सरकार द्वारा युवाओँ को स्व – रोजगार से जोड़ने के लिए नये IIT भी खोले जायेगें ताकि युवाओँ को ट्रैनिगं देकर उन्हे स्व – रोजगार हेतु प्रेरित किया जा सके आदि.
बताएं गए सभी बिंदुओँ की सहायता से हमने आपको पूरी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप इस रिपोर्ट का सदुपयोग कर सकें.