Zomato से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, अब एक ऑर्डर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये. : Online


Zomato Platform Fee : अगर आप भी जमोटो से ऑनलाइन फ़ूड ऑडर करना पसंद करते है तो आप सभी के लिए जरूरी खबर है. क्योंकि हाल ही में फूड डिलीवरी Zomato ने अपने डिलीवरी शुल्क में 25% की बढ़ोतरी कर दी है. यहां तक की यह बढ़ोतरी आज से लागू हो गया है. इसलिए आज हम आपको लेख में Zomato Increased Platform Fees के बारे में बतायेंगे.

आपको बता दें कि, अब से आपके द्वारा किए गये हर ऑर्डर पर 5 रुपये अधिक चुकाने होंगे. चूँकि, यह चार्ज दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और लखनऊ जैसे बड़े शहरों के लिए लागू किया गया है. साथ ही आपको यह भी जानकारी दें कि, अगस्त 2023 में जोमैटो ने प्रति ऑर्डर ₹2 चार्ज करना प्रारंभ किया था. जिसके बाद अक्टूबर माह में कंपनी द्वारा इसे बढ़ाकर ₹3 कर दिया.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

वही, जनवरी 2024 मे जोमैटो ने रिकॉर्ड खाद्य ऑर्डरों से प्रभावित होकर प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफ़ॉर्म शुल्क को तीन रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर चार रुपये कर दिया. वर्तमान में यह चार्ज पूरे ₹5 हो गया है. यदि बात करें स्विगी की जो जोमैटो की मुख्य प्रतिस्पर्धी (Main Competitors) है, फूड डिलीवरी के लिए भी ₹5 चार्ज करती है. यहां तक ऐसी खबरें हैं भी सामने आई जिसमें स्विगी कुछ उपयोगकर्ताओं को 10 रुपये का शुल्क भी दिखा रहा है.

यह भी पढ़ें: How To Become PNB Manager In 2024

स्विगी और जोमैटो की प्लेटफॉर्म फीस

वर्तमान में ज़ोमैटो ने फूड डिलीवरी के लिए अपना ₹5 रखा है. यह सिर्फ फ्लैट चार्ज है, जो कि प्रत्येक ऑर्डर पर लागू होगा. यह चार्ज डिलीवरी चार्ज के सिवाय है। वही, ज़ोमैटो गोल्ड सदस्यों से डिलीवरी शुल्क नही लिया जाता है परंतु, Zomato Platform Fee ₹5 है ये उन पर भी लागू होता है. याद रहे कि ज़ोमैटो गोल्ड एक सशुल्क सदस्यता है, जहां उपयोगकर्ताओं को अग्रिम भुगतान करके छूट और फ्री डिलीवरी जैसे लाभ दिया जाता है.

जोमैटो के Zomato Platform Fee ₹5 के चार्ज से इसकी कमाई बढ़ोतरी होगी. क्योंकि रोजाना करोड़ों लोगो लोग जोमैटो से ऑर्डर करते हैं, ऐसे में हर ऑर्डर पर चार्ज में थोड़ी बढ़ोतरी भी कंपनी की अधिक कमाई करवा सकती है. वही, धयान देने योग्य बातें, यह पहली दफा नहीं है, कुछ महीने पूर्व भी ज़ोमैटो ने चार्ज ₹2 से बढ़ाकर ₹3 और फिर ₹3 से ₹4 किया था.

यह भी पढ़े: पत्नी ने दिया आइडिया, तब छोड़ा नौकरी… लोन लेकर शुरू किया यह बिजनेस, खड़ी कर दी 1.5 करोड़ टर्नओवर की बिजनेस



Source link